मुजफ्फर नगर, अप्रैल 19 -- गुड फ्राइडे ईस्टर संडे से पहले शुक्रवार को यह दिन प्रभु यीशु मसीह के बलिदान की याद में मनाया जाता है। यह दिन यीशु मसीह के क्रॉस पर चढ़ने और कलवारी में उनकी मृत्यु की याद दिलाता है। शुक्रवार को शहर के तीनों चर्च जिला अस्पताल चौराहा स्थित चर्च, झांसी की रानी स्थित चर्च तथा सिविल लाइन थाने के सामने स्थित चर्च में पहुंचकर ईसाई धर्म के लोगों ने क्रॉस को चूमकर प्रभु ईसा मसीह को दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर के 3 बजे तक भगवान यीशु को याद किया गया। झांसी की रानी स्थित चर्च के आशीष मैथ्यू ने बताया कि गुड फ्राइडे के दिन प्रभु यीशु को रोमन गवर्नर पोंटियस पिलातुस के आदेश पर सूली पर चढ़ाया गया था। उन पर राजद्रोह और ईश्वर निंदा के झूठे आरोप लगाए गए थे। अहिल्याबाई चौक स्थित सैन्ट्रल मथोडिस्ट चर्च के फोदर रेव. सुमीर सैमुअल ने बताया क...