भागलपुर, अप्रैल 19 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ईसाई समुदाय ने शुक्रवार को गुड फ्राइडे श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न गिरजाघरों में प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को याद करते हुए विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया। घंटाघर स्थित क्राइस्ट चर्च में दोपहर 12 बजे और कचहरी चौक के समीप संत बेनेडिक्ट चर्च में दोपहर 3 बजे से विशेष प्रार्थना सभाएं हुईं। इस दौरान बाइबल वाचन, भजन गायन और उपदेशों के माध्यम से प्रभु यीशु के क्रूस पर चढ़ने की घटना को स्मरण किया गया। क्राइस्ट चर्च के फादर रेव. प्रदीप कुमार हांसदा ने बताया कि गुड फ्राइडे वह दिन है जब प्रभु यीशु मसीह को मानवता के उद्धार के लिए क्रूस पर चढ़ाया गया। संत बेनेडिक्ट चर्च के फादर थॉमस ने बताया कि गुड फ्राइडे को लेकर चर्च में तीन घंटे की विशेष प्रार्थना सभा हुई। उन...