गिरडीह, अप्रैल 19 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गुड फ्राइडे पर शुक्रवार को जिलेभर के विभिन्न गिरजाघरों में यीशु मसीह के क्रूस पर हुए बलिदान को याद किया गया। इस दौरान गिरजाघरों में प्रभु यीशु की आराधना की गई। इसी क्रम में सीएनआई चर्च पचंबा में भी ईसाई धर्मावलंबियों ने गिरजाघर में एकत्रित होकर ईसा मसीह को याद किया। इस दौरान मानवजाति के लिए यीशु के त्याग और बलिदान को समझने का प्रयास किया। बताया गया कि आज ही के दिन ईसा मसीह को क्रूस पर चढ़ाया गया था। उसी को स्मरण करते गुड फ्राइडे की आराधना प्रत्येक वर्ष की जाती है। चर्च आराधना का संचालन रेव्ह सन्नी दास एवं पूर्व रेव्ह एफ टी हांसदा द्वारा किया गया। इस बीच रेव्ह सन्नी दास और सचिव जोय हेमब्रम द्वारा विशेष गीत प्रस्तुत किया गया। बताया गय कि गुड फ्राइडे की आराधना उपवास की आराधना भी थी। विश्वास के अनुसार ...