गोड्डा, अप्रैल 19 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रधान जिला जज रमेश कुमार के मार्गदर्शन में सदर प्रखंड के रामपुर सड़क टोला में गुड फ्राइडे के अवसर पर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान डालसा टीम ने ग्रामीणों व समूह की महिलाओं को कानून का पाठ पढ़ाया। टीम में शामिल अधिकार मित्र नवीन कुमार, जायसवाल मांझी, बासुदेव मणीनंदन कुमार आदि ने कहा कि कानून की नजर में देश के सभी नागरिक एक समान है और सभी को न्याय पाने का अधिकार है। सभी नागरिकों को संवैधानिक अधिकार प्राप्त हैं। सभी को न्याय पाने का पूरा अधिकार है। कोई भी व्यक्ति आर्थिक व किसी अन्य कारणों से न्याय से वंचित नहीं रहे इसलिए सभी को न्याय सुलभ कराने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी पर्व त्योहार हमें शांति का ...