मुरादाबाद, अप्रैल 19 -- आज शुक्रवार को चर्चों में गुड फ्राईडे पर प्रार्थनाएं की गईं। क्वायर्स ने गीत गाकर प्रभु यीशु को नमन किया। इस दौरान क्रूस पर प्रभु द्वारा कहे गए सात वचनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पीलीकोठी स्थित फिलिप्स मैमोरियल मैथोडिस्ट चर्च में गुड फ्राइडे की आराधना कराई गई। इसका संचालन पास्टर इंचार्ज बृजेश मैंसल ने किया। बाईबिल का पाठ बैन्हर एंथनी द्वारा किया गया। प्रार्थना अपर्णा मैंसल ने कराई। चर्च क्वायर ने गीत 'यीशु ने अपना खून बहाया था... और 'मेरे गुनाहों की सजा तूने ली यीशु... गाकर भाव विभोर कर दिया। वक्ताओं ने कहा गुड फ्राइडे के दिन प्रभु यीशु ने सारे संसार के पापों को अपने ऊपर लेकर क्रूस पर अपने प्राणों को परमेश्वर पिता के हाथों में सौंप दिया था और अपने जीवन को मानव जाति के उद्धार के लिए बलिदान कर दिया था। क्रू...