मुख्‍य संवाददाता, मार्च 4 -- Government Jobs: केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों एवं विभागों में ग्रुप सी, ग्रुप डी और लोअर डिविजन क्लर्क की भर्ती करने वाला कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) अगले महीने से भर्तियों का पिटारा खोलने जा रहा है। ऐसे में 10वीं पास से लेकर स्नातक डिग्रीधारी युवाओं को सरकारी नौकरी का सपना साकार करने का बड़ा मौका मिलेगा। सबसे पहले 16 अप्रैल को सेलेक्शन पोस्ट एग्जाम फेज 13 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तावित है। इसमें 10वीं, 12वीं और स्नातक स्तर के ग्रुप बी और ग्रुप सी के कई अराजपत्रित पदों पर भर्ती की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन 15 मई तक लिए जाएंगे और कंप्यूटर आधारित परीक्षा जून या जुलाई में संभावित है। 22 अप्रैल से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (सीजीएल) 2025 के आवेदन शुरू होंगे। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नात...