हिटी, फरवरी 4 -- Rail network in UP: आम बजट 2025-26 में यूपी को करीब 20 हजार करोड़ रुपये आवंटन रेलवे के मद में किया गया है। रेल मंत्रालय इससे यूपी में 6,000 किमी लंबी नई रेल लाइनें बिछाएगा। अमृत भारत योजना के तहत स्टेशनों का पुनर्विकास भी होगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि उत्तर प्रदेश को 2009-2014 तक औसतन 1109 करोड़ रुपये प्रति वर्ष आवंटित होता था। मोदी सरकार ने यूपी में रेलवे विकास मद में बजट में 18 गुना वृद्धि कर हर साल 20 हजार करोड़ दिए हैं। 2025-26 के लिए यूपी को 19,858 करोड़ आवंटित हैं। यूपी में 5,958 किमी लंबी नई लाइनें बिछाने के लिए 70 परियोजनाएं चल रही हैं। उतरेठिया स्टेशन को सुविधाओं से लैस किया जाएगा। नई लाइन बिछेंगी, वाटर वेंडिंग, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगेंगी।यूपी का रेलवे ट्रैक 10 ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.