प्रमुख संवाददाता, मार्च 8 -- यूपी के प्रयागराज, मेरठ, मुजफ्फरनगर और झांसी में घर खरीदना चाह रहे लोगों के लिए अच्‍छा मौका है। आवास विकास परिषद इन चार शहरों में बड़ी आवासीय योजनाएं शुरू करेगा। इनकी कुल लागत 3392 करोड़ रुपये होगी। शुक्रवार को आवास विकास की बोर्ड बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके साथ लखनऊ में सौमित्र विहार योजना अगले महीने शुरू करने पर सहमति जताई गई और प्रदेश में आवासीय योजनाओं के लिए 3720 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई। प्रमुख सचिव आवास पी गुरु प्रसाद की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक के बाद आवास आयुक्त बलकार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि विस्तृत रिपोर्ट से साफ होगा कि योजना के कितने हिस्से में आवास, कॉमर्शियल, ग्रीनबेल्ट विकसित होंगे। यह भी पढ़ें- प्राइमरी स्‍कूलों में मल्‍टी स्‍टोरी बिल्डिंग, कॉन्वेंट से अच्‍छी होगी पढ़ाईफ्लै...