मुख्‍य संवाददाता, फरवरी 23 -- अब बांदा, बलिया और प्रयागराज में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित होंगे। बाराबंकी में स्पिनिंग मिल को नई पहचान मिलेगी। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने चारों जिलों में जमीनें खरीद ली हैं। इसके साथ ही प्रदेश के उद्यमियों को इन क्षेत्रों में जमीनें लेने के लिए खुला ऑफर दे दिया है। यूपीसीडा ने उप्र सरकार के कपड़ा निगम-बाराबंकी स्पिनिंग मिल की बीमारू इकाई को एक संपन्न औ‌द्योगिक क्षेत्र में बदलने का निर्णय लिया है। 70 एकड़ में फैला यह क्षेत्र अमौसी हवाई अड्डे से 46 किमी और बाराबंकी शहर से छहज किमी दूर है। वहीं प्रयागराज के मेजा में 175 एकड़, बांदा जिले के मवई बुजुर्ग गांव में 90 एकड़ और बलिया जिले के रसड़ा तहसील क्षेत्र में 57 एकड़ जमीन पर औद्योगिक विकास किया जाएगा।12.52 एकड़ से सड़कें समेत अन्य...