मुख्‍य संवाददाता, अप्रैल 13 -- दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर नमो भारत से जून तक सफर सुहाना हो जाएगा, ठीक इसी तरह मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे से भी सफर सुहाना होने वाला है। अधिकारियों का दावा है कि मौसम अनुकूल रहा तो तीन महीने बाद गंगा एक्सप्रेसवे से मेरठ से प्रयागराज तक का सफर हो सकेगा। गंगा एक्सप्रेस वे पर मेरठ जिले में सभी 37 स्ट्रक्चर तैयार हो चुके हैं। ओवरऑल 80 प्रतिशत काम हो चुका है। मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे का काम यूपीडा के माध्यम से चार चरणों में चल रहा है। मेरठ से बदायूं 129.700 किलोमीटर का काम पहले चरण में है, जो एक कंपनी के पास है। छह जिलों में गंगा एक्सप्रेसवे का काम अब करीब 90 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है। मेरठ में 37 में से सभी 37 स्ट्रक्चर तैयार हो चुके हैं। इन 37 स्ट्रक्चर के बीच 38.780 किमी एक्सप्रेसवे के निर्...