आशीष श्रीवास्‍तव, फरवरी 26 -- New train for Ayodhya Dham and Kamakhya: अयोध्या धाम और शक्ति पीठ मां कामाख्या जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे से जल्‍द ही नई ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है। डिब्रूगढ़ से चलकर कामाख्या, गोरखपुर और अयोध्या धाम होते हुए गोमतीनगर तक नई ट्रेन चलाने की तैयारी है। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने प्रस्ताव भेज दिया है। प्रस्ताव भेजने के साथ ही शेड्यूल भी तैयार कर लिया गया है। शेड्यूल में दी गई टाइमिंग पर नार्दर्न और पूर्वोतर रेलवे ने अपनी सहमति जता दी है। अब बोर्ड की अंतिम स्वीकृति मिलते ही ट्रेन को होली के बाद कभी भी हरी झंडी दिखाई जा सकती है। शेड्यूल के अनुसार यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी। डिब्रूगढ़ से रात 9 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 7.15 बजे गोरखपुर आएगी, फिर यहां से प्रस्थान कर 10.10 बजे अयोध्...