लखनऊ, दिसम्बर 28 -- नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान का भ्रमण करने वाले दशकों के लिए अच्छी खबर है। हर सोमवार बंद रहने वाला प्राणि उद्यान साल के अंतिम सोमवार (29 दिसंबर) को दर्शकों के लिए पूर्णतः खुला रहेगा। निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि साल के अंत में जू आने वाले दर्शकों की भीड़ को देखते हुए प्राणि उद्यान खोलने का निर्णय लिया गया है। क्रिसमस से लेकर नए साल तक चिड़ियाघर में भारी भीड़ जुटती है। लोग छुट्टी मनाने के लिए चिड़ियाघार का रुख करते हैं। इसी संबंध में प्रशासन ने प्राणी उद्यान को सोमवार को भी खोलने का फैसला लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...