हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 24 -- बिहार के सबसे बड़े पुल के बनने का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र सरकार ने बेतिया से गोरखपुर को जोड़ने वाली सड़क सह पुल की वित्तीय मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही इसके टेंडर का रास्ता साफ हो गया है। गंडक नदी पर पुल सह सड़क निर्माण होने से बिहार से उत्तरप्रदेश आना-जाना और आसान हो जाएगा। लोग कम समय में आ-जा सकेंगे। अब अंतिम मंजूरी के लिए केंद्रीय कैबिनेट के समक्ष भेजा जाएगा। यह पुल बिहार में बेतिया के मनुआपुल को यूपी के कुशीनगर में तिवारीपट्टी सेवराही को जोड़ेगा। अधिकारियों के अनुसार बीते दिनों केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अधीन आर्थिक कार्य विभाग के सचिव की अध्यक्षता में गठित पीपीपीएसी (पब्लिक प्राइवेट पाटर्नरशिप एप्रेजल कमेटी) की बैठक हुई। कमेटी ने एनएच 727एए पर बनने वाले दो लेन पुल सह सड़क की मंजूरी दी। चूंकि गोरख...