हिन्दुस्तान ब्यूरो, अप्रैल 29 -- बिहार के लोगों के लिए गुड न्यूज है। अब जल्द ही बिहार के सात जिलों में जल्द 50 बेड वाले आयुष अस्पताल बनेंगे। वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य के 7 जिलों गोपालगंज, सीवान, मधुबनी, दरभंगा, बेगूसराय, गया एवं मोतिहारी में एकीकृत आयुष अस्पतालों के निर्माण की योजना क्रियान्वित की जा रही है। राज्य आयुष समिति के माध्यम से आयुष आरोग्य मंदिर में पैथोलॉजी की जांच की सुविधा भी शुरू होगी। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्य आयुष समिति के बैनर तले आयुष्मान भारत योजना के तहत 'आयुष्मान आरोग्य मंदिर' के आयुष चिकित्सा पदाधिकारियों के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करने के बाद जानकारी दी। प्रशिक्षण 1 मई तक चलेगा। यह भी पढ़ें- बिहार में 4 IAS अफसरों का तबादला, 5 को अतिरिक्त प्रभार; देखें पूरी लिस्ट यह भ...