हिन्दुस्तान ब्यूरो, मई 19 -- बिहार के सात जिलों में नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना पर स्वास्थ्य विभाग तेजी से काम कर रहा है। 2860 करोड़ की लागत से इन सात मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के भवनों का निर्माण किया जाएगा। अररिया में 20 एकड़ जमीन विभाग को प्राप्त भी हो गयी है। यहां जल्द भवन निर्माण शुरू होगा। वहीं, अन्य जिलों में भी जमीन तलाश की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 तक हुई प्रगति यात्रा के दौरान सात जिलों में नये मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। इनमें अररिया, बांका, जहानाबाद, औरंगाबाद, नवादा, कैमूर और खगड़िया शामिल हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया को छोड़ अन्य जगहों पर मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। विभाग के पदाधिकारियों की टीम ने संबंधित जिलों में जाकर जमी...