नई दिल्ली, मई 28 -- बिहार राज्य पथ परिवहन निगम दुर्गा पूजा के पहले बिहार से देश के छह राज्यों के लिए 500 बस चलाएगा। दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बंगाल, पंजाब और हरियाणा के परिवहन विभाग से इस मामले को लेकर अनुमति मिल गई है। अभी दूसरे राज्यों के परिवहन विभाग के सचिव स्तर से अनुबंध की प्रक्रिया की जा रही है। इन बसों को दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ के पहले हर हाल में चलाने की योजना है। निगम की बसों के अलावा पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड में भी बसों को चलाया जाएगा। पीपीपी मोड में बस चलाने के लिए निगम एकमुश्त 20 लाख रुपये का अनुदान भी देगा। यह भी पढ़ें- बिहार में थानेदार ने FIR में से चुरा ली तीन तलाक की धारा, DGP से हुई शिकायत यह भी पढ़ें- पानी लाने कार से उतरा दूल्हा, दुल्हन प्रेमी संग हो गई फरार; बिहार में कांड भागलपुर, पटना, गया, पूर्णिय...