पटना, दिसम्बर 15 -- बिहार सरकार की ओर से पटना में शक्तिपीठ बड़ी पटनदेवी कॉरिडोर का निर्माण कराया जाएगा। यह बात उपमुख्यमंत्री ने सम्राट चौधरी ने रविवार को कही। वे पटना सिटी के राजा घाट स्थित केएल सेवन वेंकट हॉल में भाजपा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का उद्घाटन करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद बांकीपुर और पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मान समारोह हुआ। इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया और उत्साहवर्द्धन किया। सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार गठन के बाद प्रथम कैबिनेट बैठक में सुशासन की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस दीदी के गठन का निर्णय लिया गया है...