नोएडा, अक्टूबर 28 -- नोएडा करीब 25 दिन से बना पेयजल संकट मंललवार शाम को समाप्त होने की उम्मीद है। सुबह से गंगाजल पहुंचना शुरू हो जाएगा। ऐसे में प्राधिकरण शाम से थोड़ी मात्रा में पानी की आपूर्ति शुरू कर देगा। लोगों को बुधवार से पर्याप्त मात्रा में पेयजल मिलेगा। इस महीने 2 अक्तूबर को गंगनहर की सफाई शुरू हो गई थी। इससे गंगाजल की आपूर्ति बंद हो गई थी। गंगनहर से गंगाजल गाजियाबाद के प्रताप विहार और सिद्वार्थ विहार प्लांट पर पहुंचता है। जहां से नोएडा को गंगाजल मिलता है। गंगनहर की सफाई का काम चार दिन पहले पूरा कर लिया गया था। इसी के साथ ही हरिद्वार से गंगाजल आना शुरू हो गया था। शनिवार को गंगाजल गाजियाबाद पहुंच गया था। अब छठ महापर्व के चलते गाजियाबाद से ही हिंडन और अन्य जगह के लिए गंगाजल दिया जा रहा है। नोएडा को अभी गंगाजल नहीं मिला है। प्राधिकरण ...