ग्रेटर नोएडा, नवम्बर 5 -- नोएडा एयरपोर्ट पर मंगलवार को रनवे पर कैलिब्रेशन फ्लाइट टेस्टिंग (ट्रायल) सफल रहा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के छोटे विमान वीटी-एफआईएस ने रनवे पर लैंडिंग और टेकऑफ कर सुरक्षा एवं नेविगेशन उपकरणों की जांच की। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के निर्देश पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के विमान ने मंगलवार की सुबह करीब 9:30 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आईजीआई) से नोएडा एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी। करीब 20 से 25 मिनट हवाई क्षेत्र में घूमकर उपकरणों की जांच करते हुए विमान ने नोएडा एयरपोर्ट के रनवे पर 10:26 बजे सुरक्षित लैंडिंग की। एयरपोर्ट के रनवे पर दिसंबर 2024 में भी विमान उतर चुका है।अगले सप्ताह तक ला...