नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- दिल्ली से वाराणसी तक चलने वाली हाईस्पीड ट्रेन (बुलेट ट्रेन) की नोएडा एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी का रास्ता साफ हो गया है। नोएडा एयरपोर्ट के ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन सेंटर (जीटीसी) में भूमिगत स्टेशन के लिए नेशनल हाईस्पीड रेल कारपोरेशन लिमिटेड (एनएचआरसीएल) और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नायल) के बीच सैद्धांतिक सहमति बनी है। इस प्रस्ताव को अब डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा। प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से वाराणसी तक चलने वाली बुलेट ट्रेन के लिए गौतमबुद्ध नगर में दो स्टेशन बनेंगे। सराय काले खां से चलकर बुलेट ट्रेन का पहला स्टेशन नोएडा सेक्टर-148 में होगा। इसके बाद दूसरा स्टेशन सीधे जेवर में बन रहे एयरपोर्ट के लिए जीटीसी में भूमिगत बनेगा। सराय काले खां से नोएडा एयरपोर्ट का 70 किलोमीटर का सफर बु...