ग्रेटर नोएडा, दिसम्बर 12 -- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार के बजाय अब दिल्ली के सराय काले खां से सीधे नमो भारत और मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारी है। इसके लिए फिजीबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। रूट में परिवर्तन का कारण नोएडा एयरपोर्ट की दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी न होना बताया गया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने नोएडा एयरपोर्ट तक सिद्धार्थ विहार से नमो भारत और मेट्रो के 72.4 किलोमीटर ट्रैक का डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार किया था। इस रूट पर 22 स्टेशन निर्धारित किए गए, जिनमें 11 स्टेशन नमो भारत और 11 मेट्रो के थे। यह रूट दो हिस्सों में तैयार होना था। पहला गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार से शुरू होकर चारमूर्ति होते हुए इकोटेक-6 और दूसरा इकोटेक-6 से यमुना सिटी के सेक्टर-17, 18 और 21 (फिल्...