नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- दिल्ली के व्यस्त रास्तों पर पॉड टैक्सी का संचालन और मेट्रो रूट के 800 मीटर के दायरे में ऊंची इमारतों के निर्माण को मंजूरी देने की योजना पर काम चल रहा है। केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गुरुग्राम के एक होटल में आयोजित 18वें अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन एवं प्रदर्शनी में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक महीने के भीतर इसपर नीति तैयार कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक दिल्ली में कोई टीओडी नीति (ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट) नहीं है। हरियाणा की तर्ज पर यहां भी नीति बनाई जाएगी। मनोहर लाल ने बताया कि इस नीति का मकसद मेट्रो रूट के आसपास अधिक से अधिक लोगों के रहने का इंतजाम करना है। ऐसा होने के बाद उन्हें घर से बाहर निकलते ही सार्वजनिक परिवहन सेवा मिल जाएगी।इससे निजी ...