नई दिल्ली, जुलाई 10 -- दिल्ली की सड़कों पर बढ़ते ट्रैफिक के बोझ को कम करने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI एक खास योजना लेकर आई है। दिल्ली की तीसरी रिंग रोड, जिसे अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) के नाम से जाना जाता है, का पूर्वी विस्तार होने जा रहा है। यह नया हाईवे दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ते हुए ट्रैफिक को सुगम बनाएगा और शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों को राहत देगा।दिल्ली से नोएडा तक का सफर होगा आसान NHAI की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत, छह लेन का नया हाईवे उत्तरी दिल्ली के अलीपुर से शुरू होगा, जो UER-II का मौजूदा उत्तरी छोर है। यह हाईवे गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी से होते हुए दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। इसके बाद, यह घिटोरा और फरुखनगर जैसे कस्बों से गुजरते हुए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और अंत में नोएडा-...