नई दिल्ली, जून 10 -- दिल्ली-एनसीआर का जाम छह प्रोजेक्ट से दूर करने की योजना बनाई गई है। चार जून को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के साथ हुई बैठक में इन प्रोजेक्ट को हरी झंड़ी मिली है। दिल्ली के अंदर जाम खत्म करने के साथ-साथ यह गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी यातायात सुगम करेंगे। इन क्षेत्रों से निकलने वाले प्रमुख राजमार्गों और एक्सप्रेस-वे को भी इन प्रोजेक्ट के जरिए आपस में जोड़ने की तैयारी है। एलिवेटिड रोड और बाइपास के सहारे वाहन चालक बगैर जाम में फंसे सफर पूरा करेंगे और इससे दिल्ली में वाहनों की संख्या भी कम होगी। पेश है गौरव त्यागी की रिपोर्ट...1. जम्मू और पंजाब की ओर जाने वालों को राहत मिलेगी दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे का राजधानी में विस्तार किया जाएगा। दिल...