हिन्दुस्तान ब्यूरो, मार्च 2 -- बिहार में स्टेट हाईवे (राजकीय राजमार्ग) की लंबाई बढ़ेगी। पथ निर्माण विभाग ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। राज्य के प्रमुख सड़कों की सूची तैयार कर ली गई है। विभाग ने लगभग पांच हजार किमी प्रमुख सड़कों की सूची तैयार कर ली है, जिसे स्टेट हाईवे घोषित किया जा सकता है। जल्द ही सरकार के शीर्ष स्तर पर इसे मूर्त रूप दिया जाएगा। स्टेट हाईवे बनने से संबंधित सड़कें कम से कम दो लेन चौड़ी हो जाएगी। इससे इलाके में जाम की समस्या दूर होगी और लोग कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान तक सफर कर सकेंगे। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों विभाग में शीर्ष स्तर पर समीक्षा बैठक हुई। इसमें पाया गया कि राज्य में स्टेट हाईवे की लंबाई अभी कम है। दरअसल, पहले से जो स्टेट हाईवे घोषित थे, उसमें से कई को नेशनल हाईवे के रूप में विकसित...