नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- राजधानी दिल्ली में पानी और सीवर व्यवस्था को आधुनिक बनाने की दिशा में दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। एक बड़ी पहल करते हुए दिल्ली जल बोर्ड ने राजधानी के 68 विधानसभा क्षेत्रों को कुल 734.95 करोड़ की राशि जारी की है। यह अब तक का सबसे बड़ा विधानसभा-वार फंड रिलीज है, जिसका उद्देश्य दिल्ली के हर हिस्से में जल और स्वच्छता से जुड़ी परियोजनाओं में नया निवेश और तेजी लाना है। दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार जारी की गई कुल राशि में से 408.95 करोड़ रुपये पूंजीगत मद के तहत दिए गए हैं। इनसे नई पाइपलाइन बिछाने, पुरानी सीवर लाइनों के प्रतिस्थापन, अंडरग्राउंड रिजर्वायर निर्माण और जल आपूर्ति प्रणाली को सशक्त करने जैसी परियोजनाएं शुरू होंगी। इसके अलावा 326 करोड़ राजस्व मद के तहत रखरखाव, डी-सिल्टिंग, मरम्मत और अन्य सेवा सुधार कार्यों के लि...