लखनऊ, जनवरी 23 -- बसन्तकुंज योजना स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल में आने वाले पर्यटकों के लिए एक खुशखबरी है। यूपी दिवस व गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत प्रेरणा स्थल में 03 दिन प्रवेश शुल्क नहीं लगेगा। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शुक्रवार को इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए हैं। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि 24 जनवरी को यूपी दिवस पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल में भव्य समारोह का आयोजन होना है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रेरणा स्थल में प्रवेश के लिए प्रति व्यक्ति 15 रुपये टिकट दर निर्धारित है, जोकि 01 जनवरी, 2026 से लागू है। हालांकि, यूपी दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रेरणा स्थल देखने का यह नागरिकों के लिए खास मौका होगा। इसे ध्यान में रखते हुए 24 जनवरी से 26...