नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- फेस्टिव सीजन में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक बोलेरो पर अक्टूबर महीने के दौरान बंपर छूट मिल रही है। बता दें कि इस दौरान महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) खरीदने पर ग्राहकों को अधिकतम 92,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट भी शामिल है।इतनी है एसयूवी की कीमत डिस्काउंट की ज्यादा जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। बता दें कि कंपनी में हाल में ही महिंद्रा बोलेरो के अपडेटेड वर्जन को भी लॉन्च किया है। भारतीय मार्केट में नई बोलेरो की कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से। आइए जानते ...