नई दिल्ली, जून 6 -- भारतीय ग्राहकों के बीच टाटा के इलेक्ट्रिक कारों का हमेशा से दबदबा रहा है। अगर आप भी अगले कुछ दिनों में नई ईवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, जून महीने के दौरान टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) पर कंपनी बंपर डिस्काउंट दे रही है। इस दौरान MY2024 टियागो ईवी खरीदने पर ग्राहकों को अधिकतम 85,000 रुपये जबकि MY2025 पर 40,000 रुपये तक की बचत हो सकती है। आइए एक नजर डालते हैं टियागो ईवी के फीचर्स और ड्राइविंग रेंज पर।300 किमी से ज्यादा है रेंज टाटा टियागो ईवी में ग्राहकों को 2 बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है। पहला 19.2kWh के बैटरी पैक से लैस है। जबकि दूसरे में 24kWh की बैटरी दी गई है। कंपनी छोटे बैटरी पैक से सिंगल चार्ज में ग्राहकों को 250 किलोमीटर जबकि बड़े बैटरी पैक के साथ 315 किलोमीटर की ड्राइविंग रे...