नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- फेस्टिव सीजन से ठीक पहले नई कार खरीदने जा रहे ग्राहकों के लिए खुशखबरी आ गई है। दरअसल, रेनॉल्ट इंडिया ने अपनी कारों की कीमतों में जबरदस्त कटौती कर दी है। कंपनी ने यह फैसला GST 2.0 रिफॉर्म्स के तुरंत बाद लिया है। नई कीमतें 22 सितंबर, 2025 से लागू होंगी। अच्छी बात यह है कि लोग अभी से ही कम दाम पर अपनी पसंदीदा रेनॉल्ट कार बुक कर सकते हैं। बता दें कि इस कटौती के बाद कंपनी की एंट्री-लेवल कार रेनॉल्ट क्विड की कीमतों में 50,000 रुपये से ज्यादा की कमी आई है।50000 से ज्यादा सस्ती हुई क्विड इस कटौती का सबसे बड़ा फायदा कंपनी की एंट्री-लेवल कार रेनॉल्ट क्विड के खरीदारों को मिलेगा। अब क्विड की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत केवल 4.29 लाख रुपये रह गई है। वैरिएंट के हिसाब से क्विड पर 40,095 से 54,995 रुपये तक की कमी की गई है। इस वजह से य...