प्रमुख संवाददाता, अक्टूबर 11 -- Driving Schools in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में अब दक्ष ड्राइवर भी तैयार किए जाएंगे। अच्छे ड्राइवर तैयार करने के लिए यहां पर मॉडर्न ट्रेनिंग स्कूल स्थापित किया जाएगा। जिसकी मदद से विद्यार्थी आसानी से वाहन चलाना सीख सकेंगे। यहां थ्री-डी ड्राइविंग सिम्युलेटर की मदद से उन्हें हल्के और भारी वाहन चलाने की बारीकियां सिखाई जाएंगी। फिर फील्ड में भी ट्रेनिंग दी जाएगी। अच्छे चालक तैयार किए जाएंगे। व्यावसायिक शिक्षा विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार किया गया है। प्रदेश में तेजी से पर्यटक बढ़ रहे हैं और ट्रैवलिंग एप की मदद से भी बड़ी संख्या में लोग वाहन बुक कर रहे हैं। ऐसे में दक्ष ड्राइवरों की मांग तेजी से बढ़ रही है। ट्रैवलिंग एप ओला, उबर और रेपिडो इत्यादि की मदद से...