मुख्य संवाददाता, जून 18 -- गोरखपुर से पाटलिपुत्र (पटना) वंदेभारत की रेक मंगलवार की देर रात गोरखपुर से पटना रवाना हो गई। रेक के साथ यांत्रित और विद्युत विभाग के अफसर भी हैं जो रास्ते में रेक की दक्षता परखेंगे। इस ट्रेन का संचलन 20 जून से प्रस्तावित है। रेल प्रशासन की तरफ से रेलवे बोर्ड को भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक, वंदेभारत गोरखपुर से सुबह 6:30 बजे रवाना होगी और पाटलिपुत्र दिन में 1:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में पाटलिपुत्र से 2:25 बजे चलकर यह ट्रेन रात में 9:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। रास्ते में कप्तानगंज, नरकटियागंज, बेतिया, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में ठहराव होगा। संभावित शेड्यूल के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीवान में जनसभा करेंगे और वहीं से वंदेभारत को हरी झंडी दिखाएंगे। सीवान में प्रधानमंत्री की होने वाली जनसभा के दौरान ही मढ़ौरा फ...