मुख्य संवाददाता, अक्टूबर 8 -- छपरा-अमृतसर स्पेशल के बाद अब गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल को भी रेगुलर ट्रेन के रूप में चलाने की मंजूरी मिल गई है। एनईआर के प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड ने मुहर लगा दी है। सात दिसंबर से इस ट्रेन का स्थायी रूप से संचलन शुरू हो जाएगा। इस ट्रेन की टाइमिंग और रेक संरचना वही रहेगी, जो वर्तमान में है। ट्रेन नंबर में बदलाव होगा। जल्द ही इसकी भी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। आगामी छह दिसंबर तक यह ट्रेन स्पेशल के रूप में ही चलेगी। स्पेशल ट्रेन में किराया सामान्य ट्रेनों के किराए का 1.3 गुना अधिक है। इस ट्रेन के एक्सप्रेस हो जाने से किराया भी 30 फीसदी कम हो जाएगा। इस ट्रेन के रेगुलर हो जाने से हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। वर्तमान में 02576/02575 नंबर से संचालित हो रही यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 08:30 बजे प्रस्था...