मुख्य संवाददाता, दिसम्बर 2 -- Railway News: प्रयागराज तक जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यात्री अब एक ही दिन में प्रयागराज जाकर लौट सकेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर से प्रयागराज के लिए वन डे ट्रेन चलाने की तैयारी में है। सांसद रवि किशन शुक्ला द्वारा प्रस्ताव दिए जाने के बाद परिचालन विभाग ने समय-सारिणी पर काम करना शुरू कर दिया है। तैयारी के अनुसार ट्रेन गोरखपुर से सुबह पांच बजे चलकर सुबह 11.30 बजे तक (झूसी) प्रयागराज पहुंचेगी। इसके बाद शाम पांच बजे तक वापसी करते हुए रात 11 बजे तक गोरखपुर आ जाएगी। बहरहाल अभी इसको लेकर मंथन जारी है। जल्द ही शेड्यूल बनाकर बोर्ड के पास मंजूरी के लिए भेज दिया जाएगा। इस नई सेवा के शुरू होने से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। कंफर्म टिकट तो मिलेगा ही यात्रा भी सुगम होगी। इसी को ...