नई दिल्ली, जून 6 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भले ही तमाम नेताओं की ओर से सुबह से ही जन्मदिन की बधाइयां मिलने लगीं और दोपहर बाद तक सिलसिला चलता रहा। लेकिन यूपी की मुख्य विपक्षी पार्टी अखिलेश यादव की तरफ से गुड नाइट वाले टाइम पर हैप्पी बर्थ डे वाला संदेश मुख्यमंत्री के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट हुआ। रात 10.28 पर पोस्ट किए गए इस संदेश में बधाई के साथ ही तंज भी साफ झलक रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों समेत तमाम लोगों ने सीएम योगी को जन्मदिन की बधाइयां दीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन पर बधाइयां देने का सुबह से तांता लगा हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्रियों और अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों की तरफ से उन्हें दोपहर से पहले ही बधाइयां मिलीं। मायावती समेत तमाम ...