सीतामढ़ी, दिसम्बर 24 -- शिवहर,हिप्र। गुड गवर्नेंस सप्ताह के तहत प्रखंडों एवं पंचायत में चलाए जा रहे अभियान को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा गुड गवर्नेंस सप्ताह में किए गए कार्यों की प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यशाला में वरीय जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता जिला प्रोग्राम अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी शामिल थे। मालुम हो कि गुड गवर्नेंस सप्ताह के तहत जिले में 25 दिसंबर तक विभिन्न विभागों द्वारा पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। इसके तहत 24 दिसंबर को श्रमिक कार्ड निर्माण को लेकर शिविर का आयोजन होगा। 25 दिसंबर को किसानों का निबंध करने के लिए पंचाय...