अररिया, दिसम्बर 26 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। प्रखंड कृषि कार्यालय ईकिसान भवन में गुड़ गवर्नेंस डे पर गुरुवार को जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान एवं जय अनुसंधान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उदघाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रभात कुमार, आत्मा अध्यक्ष नित्यानन्द ऋषिदेव, बीस सूत्री अध्यक्ष संजय कुमार गांधी, कृषि समन्वयक सुमन सौरभ, रानी कुमारी, विकास कुमार विक्रान्त, संतोष कुमार गुप्ता एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक जयशंकर भारती के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इनके द्वारा संगोष्ठी में कृषि के नवाचार एवं कृषक हितार्थ अनुसंधान से संबंधित राज्य सरकार की पहल, वैज्ञानिक प्रयास एवं प्रगतिशील किसानों द्वारा अपनाई गई तकनीक विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी उपस्थित किसानों को दी गयी। संगोष्ठी में कृषि विशेषज्ञ द्वारा उन्नत कृषि, नवीन तकनीक एव...