मुंगेर, दिसम्बर 26 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। गुड गवर्नेंस डे के अवसर पर गुरुवार को हवेली खड़गपुर प्रखंड कृषि कार्यालय स्थित ई-किसान भवन में प्रखंड स्तरीय कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन आत्मा मुंगेर की ओर से किया गया। अध्यक्षता अनुमंडल कृषि पदाधिकारी विपुल विप्लव ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुंगेर जिला के उप निदेशक कृषि अभियंत्रण राज कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। संगोष्ठी का विषय "जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान एवं जय अनुसंधान" रखा गया, जिसका उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, सरकारी योजनाओं एवं टिकाऊ कृषि पद्धतियों से अवगत कराना था। उप निदेशक कृषि अभियंत्रण राज कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की संगोष्ठियां किसानो...