चक्रधरपुर, जनवरी 29 -- मनोहरपुर, संवाददाता । गत दिनों विधायक जगत माझी द्वारा प्रखंड कार्यालय स्थित अपने कक्ष में आयोजित की गई जनता दरबार में आये मामलों के निष्पादन के लिए मंगलवार को प्रखंड सभागार में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विधायक जगत माझी, बीडीओ शक्ति कुंज समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। विधायक ने विभागवार योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और संचालित योजनाओं की गति की समीक्षा की। बैठक में विधायक ने अधिकारियों से कहा सभी विभाग जनता के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाओं को धरातल पर उतारे। कोई भी विकास योजना बिना किसी ठोस कारण के नहीं लटकाये। उन्होंने कहा अधिकारी गुड गवर्नेंस को ध्यान रखें ताकि आम जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल, बीईईओ लखिन्द्र नाथ सोरेन, बीआरपी यशवंत कटियार के अलावा...