सीतामढ़ी, सितम्बर 21 -- शिवहर। जिले में पुरनहिया थाने दोस्तियां गांव में गुड्ड ठाकुर हत्या काण्ड में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उक्त हत्या मामले के अभियुक्त माधव झा तथा शिवेश कुमार को गिरफ्तार किया है। माधव झा उसी गांव के संजय झा का पुत्र है जबकि शिवेश कुमार उसी गांव के हरीकिशोर पंडित का पुत्र है। मालूम हो कि उक्त हत्याकांड के उद्वेदन एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने एसडीपीओ सुशील कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। सीट में प्रभावी कार्रवाई करते हुए कांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसडीपीपीओ ने प्लीज बयान जारी कर बताया कि घटना के 72 घंटे के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही शेष बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। मालूम हो...