सीवान, नवम्बर 26 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। धनौती थाना क्षेत्र के धनौती गांव में शनिवार को चाकू घोंपकर किए गए गुड्डू कुमार हत्याकांड में फरार आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी करने में जुटी है। एक आरोपित सुमित कमार यादव की घटना के दिन ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जबकि इसका भाई पंकज उर्फ विनीत यादव, पिता राम विलास यादव व मां पुष्पा देवी घटना के बाद से ही फरार हैं। घटना के दिन से ही घर के दरवाजे पर ताला लटक रहा है और सभी का मोबाइल फोन भी बंद है। बावजूद इसके पुलिस लोकल इनपुट व अन्य तकनीकी साधनों के जरिए आरोपितों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है। गौरतलब है धनौती गांव के झूलन प्रसाद के पुत्र गुड्डू कुमार की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। घटना तब हुआ था जब शनिवार की सुबह गुड्डू समेत कई युवक पीड़िया दहवाने के लिए नदी किनारे गए थे। ...