लातेहार, अगस्त 15 -- लातेहार संवाददाता । आजादी की लड़ाई में लातेहार जिले की भी भूमिका अहम रही है।जिले के बरवाडीह प्रखंड के स्वतंत्रता सेनानी प्रेमशंकर मिश्र (स्वर्गीय) सरीखे कई लोग अंग्रेज पुलिस की लाठियां खाईं थीं,कई माह तक जेल में यातनाएं सहीं थीं। इसबारे में देश की आजादी के प्रथम जश्न का चश्मदीद रहे जिले के मनिका प्रखंड के बुजुर्ग रामनाथ सिंह 90 वर्ष और श्यामदेव 93 वर्ष ने बताया कि काफी लंबे संघर्ष और ब्रिटिश हुकूमत की लंबी गुलामी के बाद 15 अगस्त 1947 ई (शुक्रवार) की सुबह देश-विभाजन की जख्मों की लालिमा लिए सूर्योदय में लोगों ने आजादी की पहली सांस ली थी। हालांकि उस समय वे घर पर नहीं थे। बचपना होने के कारण अपने साथियों के साथ गांव में खेलने गए थे। पर जैसे ही लोगों से गुड़ और लकठो मिठाई बांटे जाने की खबर मिली वे भी खेल छोड़ मिठाई खाने दौड...