मुजफ्फर नगर, जुलाई 27 -- कांवड़ यात्रा निर्विघ्न सम्पन्न होने पर दी गुड खंडसारी एंड ग्रैंन मर्चेंट एसोसिएशन ने कार्यक्रम आयोजित कर प्रशासन व नगर पालिका अध्यक्ष का स्वागत किया। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल ने कहा कि पूरे प्रशासन और नगर पालिका अध्यक्ष ने पूरी मुस्तेदी के साथ जनपद में कार्य किया है। प्रत्येक कांवड़ियों ने यहां की व्यवस्था की प्रशंसा की। इस अवसर पर नगरपालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को सम्मानित किया गया। सेवा कार्यों के लिए समाजसेवी भीमसेन कंसल का भी सम्मान किया गया। पूर्व विधायक अशोक कंसल ने कहा कि प्रशासन की मुस्तेदी से ही अराजक तत्व कावड़ मेले में पकड़े गए, नहीं तो कोई भी अप्रिय घटना हो सकती थी। मंडी क्षेत्राधिकार रुपाली राव ने भी प्रशासन व पुलिस टीम का सम्मान करने पर सभी को बधाई दी। कार्यक्र...