दरभंगा, दिसम्बर 1 -- घनश्यामपुर। घनश्यामपुर प्रखंड के कोर्थु पश्चिमी पंचायत के दाथ ग्राम स्थित ग्रामीण हाट प्रांगण में शनिवार कै गौड़ाबौराम के विधायक सुजीत सिंह की अध्यक्षता में गन्ना विकास का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक राजनंदनी तथा गन्ना विभाग के अधिकारी पुष्कर राज तथा प्रियदर्शी जी उपस्थित थे । कार्यक्रम में गन्ना की खेती को पुनः आरंभ करने तथा गुड़ की व्यवसाय से युवाओं को जोड़ने पर जोर देते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि गन्ना की खेती दशकों पहले हमारे क्षेत्र में हुआ करता था। जिसकी पुनः शुरुआत करने की जरूरत है। । साथ ही गुड़ की उद्योग से किसानों एवं नवयुवकों को आगे आने की बात कही। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक राजनंदनी ने युवाओं एवं ...