नई दिल्ली, जनवरी 15 -- ठंड के मौसम में शरीर की गर्माहट बनाए रखने के लिए लोग अकसर अपनी डाइट में गर्म तासीर वाली चीजें शामिल करना पसंद करते हैं। इन्हीं चीजों में कई तरह के लड्डू भी शामिल होते हैं। जिन्हें हेल्दी बनाने के लिए लोग चीनी की जगह गुड़ का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार गुड़ के लड्डू बनाते समय की गई कुछ गलतियां उन्हें सॉफ्ट की जगह पत्थर जैसा टाइट बना देती है। जिससे ना सिर्फ खाने का मजा किरकिरा हो जाता है बल्कि घंटों की मेहनत भी खराब हो जाती है। अगर आप भी बाजार जैसे सॉफ्ट गुड़ के लड्डू घर पर बनाकर तैयार करना चाहते हैं तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां। यह भी पढ़ें- न चिपकेंगे, न होंगे गीले, बिना पानी के आलू उबालने के 3 अनोखे तरीकेगुड़ के लड्डू बनाते समय ना करें ये गलतियां1. चाशनी को ज्यादा पकाना गुड़ के लड्डू बनाते समय ज्यादातर लोग यह...