नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- नवरात्रि के नौ दिनों का व्रत हैं। तो हर दिन कुछ खाने के लिए भी चाहिए, जिससे ना केवल पेट भरे और साथ ही वो हेल्दी हो जिससे एनर्जी भी मिले। वहीं पूजा में हर दिन माता रानी को भोग लगाना होता है तो ये नारियल और गुड़ के बने लड्डू बेस्ट ऑप्शन हैं। जिन्हें आप माता रानी को भोग लगाकर प्रसाद स्वरूप ग्रहण कर खा सकते हैं। तो फटाफट से नोट कर लें नारियल और गुड़ के लड्डू की रेसिपी।नारियल के लड्डू बनाने की सामग्री 4 चम्मच घी आधा कप बादाम आधा कप काजू एक चौथाई कप अखरोट दो चम्मच कद्दू के बीज दो चम्मच किशमिश चार कप ताजा घिसा नारियल दो कप गुड़ एक चम्मच खसखस आधा चम्मच इलायची पाउडनारियल के लड्डू बनाने की रेसिपीसबसे पहले पैन में दो चम्मच घी गर्म करें। जब घी गर्म हो जाए तो उसमे आधा कप बादाम, काजू, अखरोट और कद्दू के बीज डालें और भूनें।जब मेव...