फरीदाबाद, जुलाई 23 -- फरीदाबाद। अनंगपुर स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले गांवों की गर्भवतियों को गुड़ और भुने चने देकर उन्हें गर्भावस्था के दौरान होने वाली जटिलताओं से बचाया जाएगा। इसके तहत स्वास्थ्य केंद्र द्वारा लकड़पुर, भांकरी, अनंगपुर, मेवला महाराजपुर और अनखीर में स्वास्थ्य जांच की जा रही है। उनकी जांच के बाद उन्हें गुड़ और भुने चने भी दिए जा रहे हैं। अभी तक 450 गर्भवतियों की जांच की जा चुकी है। सरकार ने सुरक्षित जननी महा कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसका आगाज फरीदाबाद में भी हो गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान होने वाली जटिलताओं को समाप्त करना और मातृत्व व शिशु मृत्युदर को कम करना है। इसके तहत स्वास्थ्य केंद्रों एवं उसके अंतर्गत आने वाले गांवों व सब सेंटर पर शिविर लगाए जा रहे हैं। वहां पर आने वाले गर्भवतिय...