गंगापार, जुलाई 29 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। प्रगतिशील महिला संगठन ने नागपंचमी के दिन क्षेत्र के बीकर गांव में प्रदर्शन कर रैली निकाली। रैली में महिलाओं ने नाग पंचमी के अवसर पर गुड़िया पीटने की परंपरा का विरोध किया। प्रदर्शन और रैली में सम्मिलित महिलाओं ने गुड़िया पीटने की परंपरा को मनुवादी सोच और पितृसत्ता का दोष बताया। इस बीच महिलाओं के हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियां रहीं। साथ महिलाएं नारे लगा रही थीं कि गुड़िया पिटेगी नहीं गुड़िया पढ़ेगी और अफसर बनेगी। सरकारी स्कूलों के मर्जर को बंद करने, सरकारी शराब के ठेके खोलना बंद करने आदि से संबंधित नारे लगाए गए। इस मौके पर प्रगतिशील महिला संगठन की संयोजिका शबनम, मंजू, उर्मिला, सुषमा, धनपत्ती, सूरसती, प्रतिभा, गुंजन, गुड़िया, रुबी निषाद, महिमा निषाद, फूल कुमारी रागिनी आदि महिलाएं सम्मिलित रहीं। ...