घाटशिला, जून 18 -- गुड़ाबांदा: गुड़ाबांदा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बुधवार को अभिभावक - शिक्षक की बैठक हुई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार हांसदा ने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें तभी बच्चे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त कर योग्य नागरिक बन कर अपने माता-पिता और समाज का नाम रोशन कर पायेंगे। पढ़ने-लिखने का अवसर जीवन में बार बार नहीं आता है। इसलिए अभिभावक बच्चों को पढ़ने का अवसर प्रदान करें। बैठक में अभिभावकों ने भी अपनी बातें रखीं और बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की शपथ ली। शिक्षकों ने विद्यालय में क्लास रुम एवं शौचालय की कमी होने की बात कही। बैठक को सहायक शिक्षक नव कुमार गिरि, जगदीश चन्द्र माहली, पीयूष कुमार धाउड़िया, टाटा स्टील फाउंडेशन के ब्लॉक पदाधिकारी राजेश कुमार, एसएमसी अध्यक्ष...