घाटशिला, मई 27 -- गुड़ाबांदा: झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम आज घोषित कर दिया गया। उत्क्रमित उच्च विद्यालय गुड़ाबांदा ने इस वर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 92.30 प्रतिशत परिणाम दर्ज किया है। कुल 52 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। इनमें से 34 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी, 12 द्वितीय श्रेणी तथा 2 छात्र तृतीय श्रेणी में सफल हुए। 4 छात्र मार्जिनल श्रेणी में आए हैं।विद्यालय के परिमल महतो ने 91% (455 अंक) प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, सुकुमनि मुंडा ने 87.8% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान और आनन्द मुर्मू ने 85.2% अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया।विद्यालय के संतोषजनक परीक्षा परिणाम से शिक्षक-शिक्षिकाओं में हर्ष व्याप्त है। प्रभारी प्रधानाध्यापक सुनील कुमार हांसदा ने सभी सफल विद्...